Ram Navami 2025: बालाजी सेवा संघ द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा, शहरभर में श्रीराम के जयकारे
पूर्णिया: Ram Navami 2025 रामनवमी के शुभ अवसर पर बालाजी सेवा संघ ने शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया, जो राम मोहिनी चौक गुलाब बाग से शुरू होकर कटिहार मोड़ और सिटी होते हुए निकली। इस यात्रा में वार्ड संख्या 35 के वार्ड पार्षद श्री लखेंद्र शाह, छात्र जदयू पूर्णिया नगर के अध्यक्ष श्री अमन श्रीवास्तव, नगर के अन्य पदाधिकारी और कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
शोभा यात्रा के दौरान श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा, और श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। यात्रा में रथ पर श्रीराम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण और हनुमान जी की भव्य प्रतिमाएं सजी थीं, जिन्हें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से देखा। इस आयोजन ने शहरभर में धार्मिक उमंग और भक्ति का माहौल बना दिया।
Post Views: 194