Ram Navami 2025 ,अजय कुमार : रामनवमी के अवसर पर बनमा इटहरी प्रखंड के महारस पंचायत स्थित मां कात्यानी मंदिर से सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में जय श्रीराम घोष के साथ शोभायात्रा निकाली गई।विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस कर्मी व स्थानीय चौकस रहे। बनमा इटहरी के मां कात्यानी मंदिर से लेकर शोभा यात्रा हेतु निर्धारित की गई रूट चार्ट के अनुसार चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात दिखे।अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह और एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के संयुक्त आदेश में मां कात्यानी मंदिर से लेकर नगर परिषद के उच्च विद्यालय मैदान तक दर्जनों स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया था । रानीबाग राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी दरोगा सुधीर कुमार के साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में तैनात दिखी। वही सुबह 9:00 बजे से ही नगर परिषद से लेकर मां कात्यानी मंदिर सड़क मार्ग पर पुलिस गाड़ियां सायरन बजाती हुई गश्ती करती दिखाई दी । सुबह के करीब 8:00 बजे ही विभिन्न स्थानों से राम भक्त विभिन्न संसाधनों से मां कात्यानी मंदिर पहुंचते रहे । जहां करीब 12:00 बजे शोभायात्रा के आयोजनकर्ता खगेश कुमार और विमलेश कुमार भगत के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गईं । जिसे जदयू नेता रमेश चंद्र यादव ने मंदिर परिसर से भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया । जैसे-जैसे शोभायात्रा मंदिर से आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे शोभायात्रा में राम भक्तों की भीड़ जुटती गई। अनुमंडल क्षेत्र और सोनवर्षा राज प्रखंड सहित अन्य स्थानों से भी सैकड़ों राम भक्त युवाओं का जत्था राम सीता लक्ष्मण हनुमान की वेशभूषा में झांकी के साथ शामिल हो गए। शोभायात्रा के दौरान मां कात्यायनी मंदिर से लेकर सिमरी बख़्तियारपुर नगर परिषद स्थित उच्च विद्यालय खेल मैदान तक भगवा रंगों के पटा रहा। इधर शोभा यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना होने को लेकर एसडीओ अनीषा सिंह , एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, मुख्यालय डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मो शूजाउद्दीन , थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, बनमा थानेदार ज्ञानेंद्र अमरेन्द्र सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल शोभा यात्रा के साथ-साथ चलते रहे। पुलिस की एक वाहन शोभायात्रा से आगे चलते हुए पुलिस सायरन के माध्यम से सड़कों पर यातायात उत्पन्न ना हो गाड़ियां साइड करने का नसीहत देते नजर आए । वहीं भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजनकर्ता द्वारा निर्धारित रूट के अनुसार शोभा यात्रा मां कात्यायनी मंदिर से निकलकर पहलाम, पहाड़पुर बाजार से होकर मध्य विद्यालय भटपुरा प्रांगण के बाद पहाड़पुर बाजार, रंगिनियां, रानीबाग बाजार , पुरानी बाजार, डाक-बंगला चौक, मुख्य बाजार होते हुए उच्च विद्यालय मैदान पहुंचकर समाप्त हुआ। जहां शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए महाप्रसाद खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी ।
Ram Navami 2025 : रामनवमी के अवसर पर जय घोष के साथ शोभायात्रा शांतिपूर्ण संपन्न
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।
हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -
आपके लिए ख़ास ख़बर
नयी खबरें
- Advertisement -

