SAHARSA NEWS,अजय कुमार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद, सहरसा का चुनाव ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से रविवार क़ो सम्पन हुआ।जिसमें सहरसा जिला के पूर्व सैनिकों के द्वारा सर्वसम्मति से संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।जो अगले तीन वर्षों तक के लिए मनोनीत किया जाता है।जिसमें अध्यक्ष श्री प्रवीण झा,उपाध्यक्ष दिनेश कुमार,सचिव विभाष प्रसाद सिंह, और कोषाध्यक्ष विकाश चंद मिश्र को निर्वाचित हुए।अध्यक्ष प्रवीण झा ने कहा कि आप लोगों ने संगठन को तन, मन और धन से मजबूत करते हुए अच्छे मुकाम पर पहुंचाया है। हम सभी की आशा है की आगे भी आप लोगों की छत्र छाया में संगठन और भी मजबूत हो कर नये-नये इतिहास रचेगा।आप सबों को बहुत-बहुत बधाईयाँ एवम अभिनन्दन करते है।उन्होंने कहा कि आजादी के 78 वर्ष के बाद पूर्व सैनिकों की सुध ली जा रही है।साथ ही पूर्व सैनिकों को मिलने वाले अन्य सेवा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्व सैनिकों तथा वीर वधु वीरांगनाओं के वाजिब हक प्राप्त करने के लिए सतत संघर्ष करता रहा है और आगे भी निरंतर संघर्षशील रहेगा।इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अन्य सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के बधाई व शुभकामना व्यक्त की।