Cyber Fraud: डिजिटल दौर में जहां एक तरफ टेक्नोलॉजी ने जिंदगी आसान बना दी है, वहीं दूसरी तरफ साइबर ठगों ने भी लोगों को लूटने के लिए नए-नए तरीके इजात कर लिए हैं। पर कहते हैं न, “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।” लेकिन इस बार मामला बिल्कुल उल्टा हो गया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती ने अपने तेज दिमाग और सूझबूझ से उस स्कैमर को उसी की चाल में ऐसा फंसाया कि वो न सिर्फ अपना स्कैम भूल गया, बल्कि जाते-जाते उस लड़की की तारीफ भी करता दिखा। ये वाकया लोगों के लिए न सिर्फ मजेदार बना, बल्कि एक जागरूकता का जरिया भी बन गया। वीडियो की शुरुआत होती है एक फोन कॉल से, जिसमें एक शख्स खुद को लड़की का ‘अंकल’ बताता है और कहता है कि उसने उसके पापा को 12,000 रुपये भेजे हैं।
लड़की जब हैरानी जताती है तो वह कहता है कि हो सकता है पापा बिजी हों, और फिर वह लड़की से उसका नंबर कन्फर्म करता है। इसके बाद स्कैमर धीरे-धीरे अपने असली मकसद की तरफ बढ़ता है। पहले ₹10 का एक फर्जी पेमेंट मैसेज भेजता है, फिर ₹10,000 और आखिर में ₹20,000 का। इन मैसेजों का मकसद था लड़की को ये यकीन दिलाना कि उससे गलती से ज्यादा पैसे ट्रांसफर हो गए हैं और अब वो 18,000 रुपये वापस कर दे। लेकिन लड़की इतनी भी सीधी नहीं थी। उसने बातचीत के दौरान स्कैमर की मंशा को पहचान लिया और पूरे आत्मविश्वास के साथ उसके खेल को ही उल्टा कर दिया। स्कैमर जैसे ही पैसे वापस मांगता है, लड़की भी एक नकली मैसेज भेज देती है कि उसने 18,000 रुपये लौटा दिए हैं। अब शातिर स्कैमर हक्का-बक्का रह जाता है, उसे समझ ही नहीं आता कि जवाब क्या दे। अंत में वो लड़की की चालाकी की तारीफ करते हुए कहता है, “मान गए बेटा, तू तो बहुत तेज निकली।” जवाब में लड़की तंज कसते हुए कहती है, “बेवकूफ समझ रखा है क्या, अंकल?”
करीब 3 मिनट के इस वीडियो में सिर्फ एक मजेदार बातचीत नहीं, बल्कि बहुत गंभीर संदेश भी छिपा है। लड़की वीडियो के अंत में बताती है कि कैसे बैंक से असली मैसेज हमेशा ऑफिशियल बैंक आईडी से आते हैं, जबकि स्कैमर्स आमतौर पर 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर से नकली मैसेज भेजते हैं। वह यह भी सलाह देती है कि किसी भी ट्रांजैक्शन से पहले अपने बैंक खाते की जांच जरूर करें, सिर्फ मैसेज के भरोसे न रहें। इस वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर यूजर @gharkekalesh ने पोस्ट किया और लिखा – “लड़की ने स्कैमर से क्लेश होने से पहले ही क्लेश सुलझा दिया।” देखते ही देखते वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज़ और हजारों लाइक्स मिल गए। यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई कह रहा है, “बेटा तूने तो स्कैमर को ही स्कैम कर दिया,” तो कोई लिख रहा है, “इतना दिमाग तो इन्वेस्टमेंट बैंकर में भी नहीं होता।” एक यूजर ने तो यहां तक कहा कि “ऐसे क्लासेस हर स्कूल में होने चाहिए।”
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि तकनीक के इस दौर में जहां स्कैमर हर दिन नए पैंतरे आजमा रहे हैं, वहां आम नागरिक की सजगता और समझदारी ही सबसे बड़ा हथियार है। एक छोटी सी सावधानी न सिर्फ आपको ठगी से बचा सकती है, बल्कि सामने वाले को भी सबक सिखा सकती है। और हां, अगली बार कोई ‘अंकल’ फोन करे, तो याद रखिए – सवाल पूछिए, जवाब मत दीजिए।