National News

Namo Bharat Train: 5 घंटे में जयनगर से पटना, कहां-कहां होगा नमो भारत रैपिड ट्रेन का स्टॉपेज? देखें टाइम-टेबल

Namo Bharat Train : बिहार को रेलवे का नया तोहफा मिला है! नमो भारत रैपिड ट्रेन, जो वंदे मेट्रो के नाम से भी जानी जाती है, अब जयनगर से पटना को महज 5 घंटे में जोड़ेगी, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। यह ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, लहेरियासराय, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बाढ़, और बख्तियारपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, इससे पहले पटना पहुंचेगी। टाइम-टेबल के अनुसार, जयनगर से प्रस्थान सुबह 5:00 बजे होगा और पटना पहुंचने का समय सुबह 10:30 बजे है, जबकि वापसी में पटना से प्रस्थान दोपहर 3:00 बजे और जयनगर आगमन रात 8:30 बजे होगा, जिसमें औसत गति 48.36 किमी/घंटा रहेगी। 12 कोचों वाली इस ट्रेन में 1,150 यात्रियों की क्षमता है, जिसमें वातानुकूलित केबिन, KAVACH सुरक्षा प्रणाली, और सीसीटीवी जैसी सुविधाएं हैं, और 24 अप्रैल 2025 को इसका उद्घाटन होने वाला है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *