BCCI Central Contract : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2024-25 सीजन के लिए पुरुष क्रिकेटरों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी है, जिसमें कई बड़े नामों ने अपनी जगह बरकरार रखी है, वहीं कुछ खिलाड़ियों की वापसी ने प्रशंसकों में उत्साह भर दिया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को A+ कैटेगरी में शामिल किया गया है, जो ₹7 करोड़ की सालाना रिटेनरशिप के हकदार होंगे। पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार वापसी हुई है, जिन्हें क्रमशः ग्रेड B (₹3 करोड़) और ग्रेड C (₹1 करोड़) में जगह मिली है। बीसीसीआई ने कुल 30 खिलाड़ियों को चार ग्रेड्स (A+, A, B, और C) में बांटा है, जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन, फिटनेस और घरेलू क्रिकेट में भागीदारी पर आधारित