PURNEA NEWS : किसान कॉलेज पहड़िया की जमीन पर अवैध रूप से ईदगाह का निर्माण कराये जाने का ईदगाह कमिटि पर आरोप
PURNEA NEWS /विमल किशोर : -अमौर प्रखंड अन्तर्गत किसान इंटर कॉलेज पहाड़िया के प्रांगण की जमीन पर अवैध रूप से ईदगाह का निर्माण किये जाने का एक मामला सामने आया है । इस सम्बंध किसान इंटर कॉलेज के ट्रस्टी सह अध्यक्ष मो सफीक आलम रब्बानी द्वारा एक प्रतिवेदन अमौर थाना प्रशासन को दिया गया है । प्रतिवेदन में कहा गया है कि किसान इंटर कॉलेज पहड़िया, प्रखंड अमौर, जिला पूर्णया कोड संख्या 91020 जो विहार सरकार से मान्यता प्राप्त 35 वर्ष पुराना शैक्षणिक संस्थान है । इस कॉलेज प्रांगण के भीतर ईदगाह कमिटि के सदस्य मो मो अबरार, शब्बीर आलम, अमीन उद्दीन, ऐनुल हक सभी साकिन पहड़िया, थाना अमौर, जिला पूर्णिया व अन्य अज्ञात 20-25 व्यक्तियों द्वारा बल पूर्वक कॉलेज प्रांगण की जमीन पर ईदगाह का निर्माण किया जा रहा है जिससे यहां पर शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना प्रबल है । कॉलेज कर्मियों द्वारा ईदगाह के निर्माण कार्य को रोके जाने पर ईदगाह कमिटि के सदस्यों द्वारा लाठी डंडा हरवे हथियार के साथ कालेज कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया है । कॉलेज के प्रांगण में ईंट, बालू, गिट्टी, सरिया सिमेट, पीलर आदि लाकर रखा है । आवेदक श्री रब्बानी ने अविलम्ब जांच पड़ताल कर अवैध निर्माण पर रोक लगाने तथा दोषियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाई किये जाने का अनुरोध अमौर थाना प्रशासन से किया है । ग्रामीणों ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल सफीक रब्बानी द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। यह जमीन ईदगाह कमिटी की है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने ये गये आवेदन पर जांच के आदेश जारी कर दिये गये हैं और जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई की जायेगी । अंचलाधिकारी सुधांशु मधुकर घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।