PURNEA NEWS/फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जनवितरण विक्रेता, एसडीएम को सौंपा पत्र
PURNEA NEWS/बनमनखी (पूर्णियां): फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल सचिव कलानंद सिंह के नेतृत्व में जनवितरण विक्रेताओं का एक शिष्टमंडल गुरुवार को बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मिला और अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक पत्र सौंपा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वरुण सिंह के आह्वान पर 1 फरवरी से पूरे जिले के जनवितरण विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं।
इस दौरान विक्रेताओं ने अपनी मुख्य मांगों में तीस हजार रुपये प्रति माह मानदेय, कमीशन में वृद्धि, अनुकंपा, साप्ताहिक छुट्टी, और अनाज माप तौल कर अनुज्ञप्ति में साझेदारी जैसी समस्याओं का समाधान कराने की बात की। साथ ही, विक्रेताओं का कहना है कि इस हड़ताल के दौरान उठाव और वितरण कार्य बाधित रहेगा, जिससे राशन कार्डधारकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
हाल ही में, बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा ने पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन भी शुरू किया था, जो अभी भी जारी है। इस आंदोलन में अंबिका प्रसाद यादव के समर्थन में विक्रेता सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। हड़ताल का समर्थन करते हुए बनमनखी अनुमंडल के सभी विक्रेता लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत एकजुट होकर हड़ताल पर रहेंगे।
शिष्टमंडल में शामिल प्रमुख सदस्यों में महामंत्री हरिलाल राम, कृष्ण कुमार भारती, जय कृष्ण ऋषि, तनवीर आलम, विजय मंडल, अनमोल यादव, संजय मंडल, रंजना भारती, गजेंद्र सिंह, उमेश चाँद, और बेचन पासवान शामिल थे।