सहरसा

SAHARSA NEWS : जिला जनतादल यू पार्टी की वर्चुअल बैठक में बूथ की स्थिति सशक्त बनाने का निर्देश

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिला जनता दल यूनाइटेड का एक वर्चुअल बैठक आहूत हुई। जिसमें माननीय कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय झा,माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी संबोधित करते हुए सभी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बूथ पर सशक्त स्थिति बनाएं।आम जानो से संपर्क बनाएं और उनसे उनकी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त करें।और उसका समाधान करने के लिए आगे आएं ।नीतीश कुमार जी ने सब जाति धर्म के उत्थान के लिए न्याय के साथ काम किया है।अब तक जिनके पास विकाश की रोशनी नही पहुंची हैं ।उनकी जानकारी प्राप्त कर और पार्टी के माननीय सांसद माननीय विधायक विधान परिषद सदस्य आदि को देते अपने नेता को भी दें।अंत में देश की स्थिति पर केंद्र सरकार के निर्णय के साथ जनता दल यूनाइटेड पूरी निष्ठा के साथ है तथा देश की रक्षा और सुरक्षा में लगे सैनिक के परिवार जनों के साथ सहानुभूति पूर्वक खड़ा है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, जिला संगठन प्रभारी भगवान चौधरी, विधान सभा प्रभारी नरेश पासवान ,सुजीत मेहता ,प्रखंड अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव,कैलाश यादव ,राजकुमार साह, मनोज साह, उपेंद्र सिंह कुशवाहा,उपेंद्र दास, रणबीर यादव,गणेश गौरब पान,जय कुमार सिंह,रामबहादुर यादव अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव,प्रवक्ता डॉ0 लुतफुल्लाह, युवा अध्यक्ष विनय कुमार यादव,,कैलाश साह, ललन पोद्दार,गोबिंद सदा, प्रहलाद रमन,मीडिया जिला अध्यक्ष संजीत कुमार,हरि शंकर सिंह,अबू बकर मुन्ना,सरफराज आलम संतोष कुमार, पप्पू सिंहा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *