Uncategorized अररिया

ARARIA NEWS : विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों के साथ एफएलसी पर्यवेक्षक ने की बैठक

ARARIA NEWS/ प्रिंस (अन्ना राय) : निर्वाचन शाखा के वरीय प्रभारी सह एफ एल सी पर्यवेक्षक अजय ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत इवीएम के एफ एल सी के पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि जिला में 13 मई 2025 से इवीएम का एफ एल सी निर्धारित है। इसकी तैयारी के लिए इवीएम वेयरहाउस खोला गया है। इवीएम के एफ एल सी प्रक्रिया का सम्पूर्ण वेबकास्टिंग किया जायेगा। जिला में निर्वाचन आयोग द्वारा 14 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया गया कि एफ एल सी के दौरान हॉल में बिना आइडी के किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत प्रवेश नहीं होगा। इसके लिए सभी प्रतिनिधियों से अपने पार्टी के स्तर से प्राधिकृत पत्र एवं आइडी के लिए नाम, पता, मोबाईल नंबर सहित अन्य विवरणी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु दो सेक्शन का सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की जायेगी तथा एफ एल सी के दौरान आने वाले सभी प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी कर्मियों की फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। सभी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को इसकी सूचना दे दी गई है तथा अनुरोध किया गया है कि इवीएम के एफ एल सी के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि वैध प्रमाण के साथ ही प्रवेश करेंगे। बताया गया कि इवीएम के एफ एल सी की जांच एवं इवीएम वेयरहाउस/स्ट्रॉन्ग रूम के निरीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नोडल अधिकारी का आगमन होना है तथा 13 मई को निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही अन्य विस्तृत जानकारी साझा करते हुए सधन्यवाद बैठक की कार्यवाही समाप्त किया गया। वही इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, नोडल पदाधिकारी संजय कुमार, सुबोध कुमार सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *