PURNIA NEWS: बिरौली बाजार में आलू-प्याज की दुकान में दुकानदार सहित स्मेक बेचते चार धराए

PURNIA NEWS

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS थाना क्षेत्र के मील चैक स्थित आलू-प्याज की दुकान पर पुलिस ने रविवार की शाम छापा मारकर दुकानदार सहित चार युवकों को स्मैक बेचते गिरफतार किया है तथा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है। उनके पास से इलेक्ट्रोनिक्स तराजू समेत 7.65 स्मेक बरामद हुआ है। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में पहुंचे कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद के सामने स्मेक की मापी हुई तथा दुकान की तालाशी ली गई। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मिल चैक के पास स्थित आलू-प्याज की दुकान में स्मेक बेचा जा रहा है।

PURNIA NEWS

थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने तत्काल वहां छापा मारा तथा मौके पर चार युवकों केा धर-दबोचा। सभी युवक दुकान में ही पीछे बनी जगह पर छूपकर स्मेक बेच रहे थे, उनके पास एक इलेक्टा्रेनिक्स तराजू भी बरामद किया गया है। इनमें आझोकोपा गांव का मो गुरफान पिता मो साहिद, इसी गांव का जुगनू कुमार पिता सुनील यादव, इसी गांव का मोनु कुमार पिता रमेष जायसवाल एवं दुकानदार सुधांशु कुमार पिता चंद्र जायसवाल की गिरफतारी हुई है। लोगों ने बताया कि दुकानदार निर्दोष है, उसके दुकान में युवक दोस्ती के नाते घुस जाते थे तथा स्मेक का कारोबार करने लगते थे। इस अभियान में थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता, एएसआई उपेंद्र पाल सहित अन्य पुलिसबल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *