पूर्णिया: पूर्णिया में महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत जिला स्तरीय मिनी मैराथन–2026 का सफल आयोजन खेल भवन-सह-व्यायामशाला में किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों की लगभग 250 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने किया और अपने संबोधन में कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं तथा खेल गतिविधियां उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करती हैं। प्रतियोगिता के समापन पर टॉप-10 विजेता बालिकाओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को ट्रॉफी, ट्रैक सूट, मेडल और प्रमाण पत्र तथा चौथे से दसवें स्थान तक की बालिकाओं को टी-शर्ट, लोअर, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में समाज कल्याण, आईसीडीएस, खेल विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षिकाएं, अभिभावक और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे, वहीं जिला प्रशासन ने आयोजन की सफलता के लिए सभी संबंधित विभागों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



