पूर्णिया

लतामबाड़ी जमीन विवाद कांड में आया नया मोड़, दूसरे पक्ष ने थाना, एसडीपीओ एवं एसपी को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करने की किया मांग

पूर्णियाँ, आनंद यादुका: बीते शनिवार को शहीदगंज पंचायत के लतामबाड़ी गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच एक बीघा जमीन को लेकर हुए भीषण झड़प में नया मोड़ आ गया है । पहले एक पक्ष के द्वारा भवानीपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था । अब दूसरे पक्ष के द्वारा भी भवानीपुर थाना, धमदाहा एसडीपीओ एवं पूर्णियाँ एसपी को आवेदन देकर उचित जांच करने की मांग किया है । दूसरे पक्ष के मो० रुस्तम ने दिये आवेदन में बताया कि उसने लतामबाड़ी में एक बीघा जमीन दियारा बिशनपुर के प्रमोद नारायण चंद से केवाला खरीदा था ।

शनिवार को जब वह और उसके परिवार के अन्य सदस्य अपनी उसी जमीन पर खेती करने गए थे की दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा उनलोगों के साथ भी बेरहमी से मारपीट करने लगा था । दिए आवेदन में उसने बताया कि विरोधियों ने उसके परिवार के लोगों को फंसाने की नीयत से अपने साथ लाया दो देशी कट्टा उसके खेत मे फेंककर उनलोगों को झूठा केस में फंसा दिया है । उसने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग उसकी केवाला खरीद वाली जमीन पर जबरन अपना दखल करना चाहता है । जिसको लेकर पूर्णियाँ जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया था । रुस्तम ने बताया कि उसके विरोधियों के द्वारा उनलोगों को जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा है ।

जिस वजह से वह सभी भयभीत बने हुए हैं । रुस्तम ने दिए आवेदन में बताया की दूसरे पक्ष के लोग काफी दबंग एवं अपराधी प्रबृत्ति के लोग हैं । जो कभी भी कुछ भी घटना को अंजाम दे सकता है । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दूसरे पक्ष के द्वारा भी आवेदन दिया गया है । उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय बनता है । थानाध्यक्ष ने कहा की आवेदन तो कोई भी दे सकता है । मामले की जांच किया जाएगा , निर्दोष फसेंगे नहीं और दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *