ARARIA NEWS//प्रिंस(अन्ना राय)।गुरुवार को अररिया के रामपुर मोहनपुर गांव में डेढ़ माह की गर्भवती की गला रेतकर हुई हत्या। वही, मृतका की पहचान 25 वर्षीय जूली खातून के रूप में हुई है। वही, स्थानीय लोग से पता चला है की मृतका डेढ़ माह की गर्भवती थी। जूली की शादी एक साल पहले रामपुर मोहनपुर गांव के दीदार से हुई थी। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया की बुधवार शाम जूली अपनी ससुराल से मायके आई थी। उसने तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद मामी उसे डॉक्टर के पास ले गईं। दवा लेने के बाद पति दीदार उसे दूसरे डॉक्टर से दिखाने की बात कहकर घर ले गया। गुरुवार सुबह परिजनों को जूली की मौत की सूचना मिली। जब वे ससुराल पहुंचे तो गला कटा शव पड़ा मिला। वही, जूली के मामा मोहम्मद परवेज ने पति दीदार पर हत्या का आरोप लगाया है। वही, घटना के संदर्भ में डीएसपी फकरे आलम ने बताया कि हत्या की वारदात देर रात अररिया के रामपुर मोहनपुर गांव में हुई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। मौके पर एफएसएल टीम गई जो कुछ साक्ष्य था उसे एकत्र किया गया है वही, डीएसपी ने बताया की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ARARIA NEWS : अररिया में डेढ़ माह की गर्भवती महिला की गला रेतकर हुई हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

Leave a Reply