“नशे पर करारा प्रहार! ऑपरेशन प्रहार 2025 में पूर्णिया पुलिस की धुआंधार कार्रवाई, SP ने खोले राज़”
पूर्णिया: पूर्णिया में ड्रग्स माफिया की अब खैर नहीं! Anti-Drug Awareness Week के तहत ऑपरेशन प्रहार 2025 में पुलिस ने कमर कस ली है और नशे के कारोबारियों की नींद उड़ा दी है। पुलिस अधीक्षक महोदया ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में धड़ाधड़ छापेमारी हुई है, कई बड़े स्मैक, गांजा और नशीली टैबलेट्स के जखीरे बरामद हुए हैं, साथ ही कई तस्कर हवालात पहुंच चुके हैं।
स्कूल-कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक, रैली और माइकिंग के ज़रिए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। पुलिस का साफ कहना है – “नशे से नाता तोड़ो, नया जीवन जोड़ो!” ऑपरेशन प्रहार के ज़रिए पूर्णिया पुलिस ने दिखा दिया है कि अब नशे का धंधा बर्दाश्त नहीं होगा – चाहे रात हो या दिन, हर गली पर पुलिस की पैनी नजर है!
Post Views: 19