पूर्णिया: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र के मधवापुर मुसोदास टोला में एक युवक ने पारिवारिक विवाद में जहर खाकर जान दे दिया। मृतक युवक मुसोदास टोला निवासी ब्रह्मदेव शर्मा का पुत्र अखिलेश शर्मा था । घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मृतक युवक के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक युवक का किसी बात को लेकर मंगलवार को उसकी पत्नी से मामूली झगड़ा हो गया था।
जिसके बाद मंगलवार की रात्रि ही अखिलेश शर्मा जहर खाकर अपनी जान दे दिया। इस बावत बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम मार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के सही कारणों का पता लग पायेगा। थानाध्यक्ष ने बताया की युवक ने आत्महत्या क्यों कि है यह जांच का विषय है। जिसकी जांच पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा । वहीं घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य चंदा कुमारी, समाजसेवी भूपेंद्र कुमार उर्फ विक्की मृतक के घर पहुंचे थे।