Purnia News
पूर्णिया

Purnia News: प्लस टू विद्यालय टीकापट्टी में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक छत पर से कूदने के दौरान हुआ घायल, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News टीकापट्टी थाना क्षेत्र के स्थानीय प्लस टू विद्यालय में दिवार काटर चोरी करने के प्रयास में एक युवक को ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया है! स्वजन उसका इलाज करवा रहे हैं, जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।स्थानीय लोगों द्वारा थाना में युवक के खिलाफ आवेदन दिया गया है। इस संबध में उप मुखिया सुमन कुमार ने बताया कि बीतीरात लगभग 8:00 बजे अचानक विद्यालय की दूसरी मंजिल पर खटखट की आवाज आने लगी, इस आवाज को सुनकर ग्रामीण सतर्क हुए तथा विद्यालय की ओर गए तो देखा कि एक युवक खिड़की के प्लास्टर को तोड़ने का प्रयास कर रहा है।

Purnia News

जैसे ही ग्रामीण ने उसे टोका, वह दूसरी मंजिल से ही नीचे कूद गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।तत्काल उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा पुलिस को खबर की। मौके पर पुलिस पहुंचकर उस युवक को अपने गिरफ्त में लिया तथा उसके इलाज के लिए उसके स्वजन को सौंप दिया है। पूछताछ में उसने अपना नाम स्कूल के बगल स्थित गांधी टोला के संजीव कुमार, पिता लक्ष्मण मंडल के रूप में बताया।इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में लगातार चोरी की घटनाएं होती रही हैं तथा इसी क्रम में विद्यालय में आग भी लगाकर इसके चौखंडी को पूर्व में जला दिया गया था तथा मोटर सहित कई पंखों, बल्ब आदि की चोरी कर ली गई थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *