EVM सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, वज्रगृह में त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू — डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने किया निरीक्षण

अररिया /प्रिंस कुमार— बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद अब अररिया जिला प्रशासन मतगणना तक पोल्ड EVM और VVPAT मशीनों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। कृषि उत्पादन बाजार समिति, अररिया स्थित वज्रगृह (Strong Room) में त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने आज संयुक्त रूप से वज्रगृह परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन मूल्यांकन किया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत वज्रगृह के आंतरिक घेरे की निगरानी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों द्वारा की जा रही है, जबकि मध्य घेरे में बीएसएपी (BSAP) के जवान तैनात हैं और बाहरी घेरे की सुरक्षा जिला पुलिस बल संभाल रहा है। पूरे परिसर में 24×7 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

तकनीकी निगरानी के तहत वज्रगृह के मुख्य द्वार और सभी प्रवेश मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव फीड नियंत्रण कक्ष और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के कैंप में लगातार मॉनिटर की जा रही है। प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को भी निगरानी प्रक्रिया में शामिल किया गया है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। सभी एंट्री पॉइंट्स पर 24 घंटे दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, वहीं वज्रगृह परिसर में केवल मान्यता प्राप्त पहचान-पत्र वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति है।किसी भी वाहन का प्रवेश बाहरी सुरक्षा घेरा के भीतर प्रतिबंधित किया गया है, और नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में कार्यरत राजपत्रित अधिकारी निगरानी का दायित्व संभाल रहे हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को अपने-अपने वज्रगृहों का दैनिक निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक जांच भी की जा रही है। डीएम अनिल कुमार ने कहा कि प्रशासन मतगणना दिवस तक निर्वाचन आयोग के सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर