अंग इंडिया संवाददाता/अमौर/
अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-आराधना हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। सरकारी एवं निजी विद्यालय, स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में भी मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा कर रहे हैं।
प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में आमगाछी पंचायत के हकेली, गरहरा, परतिया, बलुवाटोली, नितेन्द्र पंचायत के नितेन्द्र, बालूगंज, मच्छट्टा, बंका टोल, तरोना, विष्णुपुर, धुरपैली, रौती, अमौर सहित अन्य कई विद्यालयों और पंडालों में सुबह से ही पूजा आरंभ हुई। बच्चों ने फूल, पताका और बंदनवार लेकर मंदिरों और पंडालों को सजाया।
पंडित नेपाली झा ने बताया कि मां सरस्वती की आराधना विधिपूर्वक सुबह से शुरू हुई और पूरे प्रखंड में श्रद्धालु विधि-विधान के अनुसार मां सरस्वती की पूजा में लीन रहे। पूजा-आराधना के दौरान क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का अनुभव किया गया।
प्रशासनिक पदाधिकारी भी विभिन्न स्थानों पर पूजा के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने में सक्रिय रहे। इस बार पूजा स्थल और पंडालों में शांति और अनुशासन बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे प्रखंड क्षेत्र में सभी ने उत्सव को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया।



