खगड़िया: Ambedkar Jayanti 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सीपीआई(एम) कार्यालय खगड़िया में एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामविलास वर्मा ने की। इस अवसर पर राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड संजय कुमार ने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्षों और उनके सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि आज के समय में संविधान को बचाना सबसे बड़ी आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और युवाओं के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया और हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में खेतिहर मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड देवेंद्र चौरसिया, सीपीआई(एम) के जिला सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद महतो, कार्यकारी सचिव कॉमरेड रामविनय सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी अपने विचार साझा किए और डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।
Leave a Reply