पूर्णिया: पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में CBI जांच की सिफारिश होते ही सियासत तेज हो गई है और इस बीच सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार और बिहार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि शुरू से ही इस मामले में जांच को भटकाने और लीपापोती की कोशिश की गई, जिससे साफ है कि बिहार की एजेंसियां पूरी तरह फेल हो चुकी हैं और नीतीश कुमार के सुशासन पर गहरा सवाल खड़ा हो गया है।
उन्होंने दावा किया कि यह मामला आत्महत्या नहीं बल्कि रेप और हत्या का है और असली गुनहगारों को बचाने का प्रयास किया गया। पप्पू यादव ने विपक्षी सांसदों और सत्ता पक्ष के नेताओं से अपील की कि पीड़ित परिवार को अकेला न छोड़ा जाए और उन्हें हर हाल में न्याय दिलाया जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शंभू गर्ल्स हॉस्टल की संचालिका और हॉस्टल मालिक के संबंध प्रभावशाली नेता-अधिकारियों से हैं और इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच होनी चाहिए कि किन-किन लोगों तक पैसे और लड़कियों की सप्लाई की जाती थी।
सांसद ने कहा कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आती और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक सवाल उठते रहेंगे। गौरतलब है कि 11 जनवरी 2026 को हुई छात्रा की मौत के बाद SIT जांच में अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है और परिजन भी पुलिस पर लीपापोती के आरोप लगा रहे हैं, जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले की CBI जांच की सिफारिश की है।



