ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज सोमवार को अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागर में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण तथा प्रशासन को और अधिक संवेदशील बनाने उद्देश से सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी, संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। वही, इस बैठक में जिला विधि प्रशाखा से संबंधित विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों सहित मद्य निषेध एवं उत्पाद निबंधन विभाग, जीविका, सहकारिता, आपूर्ति, पशुपालन, नीलम पत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल संरक्षण, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र अररिया, सामाजिक सुरक्षा, परिवहन, भू-अर्जन एवं जिला स्थापना प्रशाखा से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित सभी पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। वही, इस मौके पर सिविल सर्जन अररिया, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया, सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता सहित सभी जिलस्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
ARARIA NEWS /अररिया जिला पदाधिकारी ने की विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।
हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -
आपके लिए ख़ास ख़बर
नयी खबरें
- Advertisement -

