अररिया

ARARIA NEWS : बिहार बंद का रहा मिला जुला असर, बंद समर्थकों ने यातयात प्रभावित करने की कोशिश की

ARARIA NEWS,प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिला में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से आह्वान किए गए बिहार बंद का असर मिला जुला देखा गया। वही, अन्य दिनों की भांति जहां बाजार खुली हुई रही। वहीं यातयात व्यवस्था को इंडिया गठबंधन के बंद समर्थकों ने प्रभावित करने की कोशिश की। अररिया जीरो माइल, गोढ़ी चौक, महादेव चौक, फारबिसगंज के सुभाष चौक, स्टेशन चौक, जुम्मन चौक, रामपुर ओवरब्रिज चौक के पास बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर सड़क पर आगजनी करते हुए आवागमन को प्रभावित किया। वहीं फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जोगबनी कटिहार सवारी गाड़ी को थोड़ी देर तक बंद समर्थकों ने रोके रखा। स्टेशन पर जबरन ट्रेन रोकने को लेकर पांच बंद समर्थकों को आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार कर पूर्णिया रेल थाना भेज दिया गया। वहीं शहर में स्थानीय प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर फारबिसगंज थाना भेजा।

विपक्षी पार्टियों की ओर से बिहार बंद को लेकर कांग्रेस, राजद, वीआईपी, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थक और विभिन्न वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतरे और अलग अलग समूह बनाकर प्रदर्शन किया। बंद समर्थक विभिन्न स्थानों पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और सड़क पर चलने वाले वाहनों के रफ्तार को रोक दिया। बंद को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर प्रशासन पूरी तैयारी के साथ सड़क पर उतरी रही। अररिया में सदर एसडीएम के साथ एसडीपीओ रामपुकार सिंह, थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, फारबिसगंज में एसडीएम रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सीओ ललन कुमार ठाकुर, बीडीओ संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और बल सड़क पर विधि व्यवस्था संधारण और बंद समर्थकों को समझाते नजर आए। वही, स्टेशन पर ट्रेन जबरन रोकने के आरोप में बंद समर्थक युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू, राजद नगर अध्यक्ष मो. बेलाल अली, युवा कांग्रेस के मुमताज सलाम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर पूर्णिया रेल थाना भेजा। जहां दोपहर बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद और प्रदीप कुमार कर्ण पहुंचकर गिरफ्तार समर्थकों का जमानत कराया।

वहीं सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे नन्हें सम्राट, शेख तालिब, आफताब जिया, तौहीद आलम, मनोज जायसवाल, जसीम, दीपक, अभिषेक, रुपेश आदि समेत चौदह कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर फारबिसगंज थाना लाई। जहां सबों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया। वही, बंद को लेकर राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद, राजद के वाहिद अंसारी, अमित पूर्वे, इंजीनियर आयुष अग्रवाल, डॉ क्रांति कुंवर, मंडल अविनाश आनंद, मनोज विश्वास, राजा अली, बेलाल अली, कांग्रेस के अनिल सिन्हा, शंकर प्रसाद साह, दिलीप पासवान, कंचन विश्वास, टनटन गुप्ता, कम्युनिस्ट पार्टी के गेना लाल महतो सहित सैकड़ो समर्थक सड़क पर उतरकर बाजार बंद करान का प्रयास करते और सड़क पर यातायात व्यवस्था को ठप्प करते देखे गए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *