ARARIA NEWS : बच्चों के भविष्य को संवार रही ‘जीविका दीदी की लाइब्रेरी’, अररिया के चार प्रखंडों में सफल संचालन
ARARIA NEWS, प्रिंस(अन्ना राय) : जीविका दीदियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए परियोजना हमेशा प्रयासरत रहा है। जीविका दीदियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ताकि वो किसी व्यवसाय को शुरू कर सकें और अपनी जिंदगी में सकारात्मक विकास कर पाएं। दीदियों के जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं। इससे उन्हें लाभ भी हो रहा है। दीदियां किसी रोजगार या व्यवसाय से जुड़कर अपने परिवार में आर्थिक मदद भी कर रही हैं। इन चीजों के अलावा अब उनके बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए जीविका दीदी की लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। जिसमें जीविका दीदियों के बच्चे आकर पढ़ाई करते हैं। इसके माध्यम से उनका करियर काउंसिलिंग भी किया जाता है। जिसका लाभ युवक-युवतियों को मिल रहा है। जीविका दीदी की लाइब्रेरी एक ऐसी जगह है जहां युवक-युवतियों के पढ़ने का बेहतरीन माहौल उपलब्ध है। जहां आकर बच्चे स्वध्याय करते हैं और अपना भविष्य संवार सकते हैं। जीविका की ओर से यहां पर टेबल-कुर्सी से लेकर, वाई-फाई, पीने का स्वच्छ पानी, पंखे और लाइट की उचित व्यवस्था, इंवर्टर की सुविधा आदि है। जिससे बच्चों को पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं हो। इसे सही ढ़ंग से संचालित करने के लिए एक विद्या दीदी की नियुक्ति भी की गई है। ये विद्या दीदी वहां आने वाले बच्चों का ध्यान रखती हैं। लाइब्रेरी में कुछ जरूरी किताबें भी रखी गई हैं। वहां जाने वाले बच्चे इन किताबों का अध्ययन कर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।
इसके अलावा समय-समय पर बच्चों को अपने करियर के विकास के लिए क्या-क्या करना चाहिए। इससे संबंधित ऑन लाइन सेमिनार भी होते हैं। जिससे बच्चों का काफी लाभ होता है। वर्तमान में अररिया जिले के चार प्रखंडों में जीविका दीदी की लाइब्रेरी खुली हुई हैं। ये प्रखंड क्रमशः रानीगंज, नरपतगंज, पलासी और फारबिसगंज हैं। जिसमें नियमित रूप से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं और अपने करियर में आगे बढने का प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान में रानीगंज में कुल 1203, नरपतगंज में 1180, पलासी में 1007 और फॉरबिसगंज में 500 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यहां अध्ययन के लिए आने वाले बच्चों की तादात और बढ़ेगी। जीविका की ओर से शुरू की गई इस पहल की सभी सराहना करते हैं। जीविका दीदियों का कहना है कि उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए बहुत ही अच्छा माहौल मिला है। जिसका लाभ बच्चे उठा रहे हैं। इस लाइब्रेरी से जीविका दीदियां और उनके परिवार भी काफी खुश हैं।