ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार व अररिया एसपी अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सदर अस्पताल अररिया में बेटी जानन्मोत्सव भी मनाया गया। जिसमें आज जन्म ली हुई सभी बेटियों को उपहार स्वरूप बेबी किट का का वितरण किया गया।
जिसमें बेटियों की माता को बेटी होने की खुशी में बेबी किट, फल की टोकरी (माता के पोषण) के लिए और बेटियों के नाम एक पेड़ भी जिलाधिकारी व एसपी द्वारा उपहार स्वरुप भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में अररिया सिविल सर्जन , अररिया जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहित संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।
Leave a Reply