ARARIA NEWS : मुहर्रम के दौरान जिले में कड़ी रहेगी सुरक्षा-व्यवस्था, डीएम ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश
ARARIA NEWS,अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिले में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम का पर्व सामाजिक सद्भाव और त्याग का प्रतीक है। इसे आपसी सहयोग और सामंजस्य के साथ मनाएं। उन्होंने सभी समुदायों से अपील की, कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। जिनमें साफ-सफाई, आवश्यकता अनुसार जुलूस मार्ग में कच्ची सड़क का निर्माण कार्य, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।
इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष एवं शांति समिति सदस्यों के द्वारा दिये गये सुझाव के आलोक में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मोहर्रम कमेटी को अपने वालंटियर के लिए एक ड्रेस कोड का भी निर्धारण करने का अनुरोध किया गया। पुलिस अधीक्षक ने शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर जुलूस के लिए लाईसेन्स प्राप्त करना अनिवार्य है। केवल लाईसेन्स में चिह्नित रूट/मार्ग से ही जुलूस निकालेंगे। डी०जे० पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और ध्वनि शक्ति भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा। इसका सख्ती से अनुपालन करें। सभी जुलूस सी०सी०टी०वी०/वीडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे। सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अपर समाहर्ता अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न धर्मों के प्रबुद्धजन एवं मुहर्रम कमिटी के प्रतिनिधि एवं जन प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।