ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : कुंभ मेले के लिए जोगबनी से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कल, 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। ट्रेन नंबर 05718 जोगबनी टूंडला एक्सप्रेस शुक्रवार को सुबह 06:40 बजे जोगबनी से रवाना होकर कटिहार 09:50 बजे पहुंचने के बाद अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए प्रयागराज 12:45 बजे पहुंचेगी और फिर टूंडला तक जारी रहेगी।
वापसी में, यह ट्रेन 16 फरवरी को रात 21:40 बजे टूंडला से खुलकर प्रयागराज 6:25 बजे पहुंचेगी और फिर कटिहार होते हुए जोगबनी की ओर प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 22 बोगी जोड़ी गई हैं और यह 1177 किलोमीटर की दूरी लगभग 24 घंटे में तय करेगी, जिससे श्रद्धालुओं को विशेष राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन ने कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग सेवा भी शुरू कर दी है। यह ट्रेन जोगबनी से फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी और फिर फतेहपुर, इटावा होते हुए टूंडला तक जाएगी।