ARARIA NEWS,प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया को रेलवे का हब बनाने की ओर हमेशा सार्थक प्रयास करने वाले सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिलावासियों को एक और सौगात दिया, सांसद ने बताया कि भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा वर्षों से लंबित मेरी एक और मांग अब पूरी हो गयी है, नेपाल बॉर्डर से सटे जोगबन से दक्षिण भारत का सफर आसान होने वाला है, भारतीय रेल द्वारा जल्द ही जोगबनी से तमिलनाडु के लिए ट्रेन चलाई जाएगी।
उन्होंने बताया की इस बात की जानकारी उन्हें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फोन कर दिया ।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री जी इस ट्रेन के साथ अररिया- गलगलिया रेल लाइन का भी शुभारंभ करेंगे। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से अररिया एवं आसपास के इलाकों से जीवकोपार्जन हेतु दक्षिण भारत जाने वाले लोगों को बेहद आसानी होगी, इस मांग को पूरी करने हेतु मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त्त करता हूँ।