ARARIA NEWS : मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
ARARIA NEWS प्रिंस (अन्ना राय) : मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के शुभ अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर वालिंटियर तथा छात्रों का एकदिवसीय प्रशिक्षण- सह – संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार अररिया में किया गया। इस एकदिवसीय प्रशिक्षण -सह- संवेदीकरण कार्यशाला में मास्टर वालिंटियर के साथ साथ विभिन्न विद्यालय के बच्चों, गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि, सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र के साइकोलॉजीस्ट आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन अररिया डॉ केके कश्यप, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया नितेश कुमार पाठक, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया शम्भू कुमार राजक, डीपीएम स्वास्थ्य अररिया संतोष कुमार सहित गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि, नशा मुक्ति केंद्र सदर अस्पताल के साइकोलॉजीस्ट एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने नशा के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ साथ इससे बचाव के भी कई सलाह दिये। इस अवसर पर कई बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त करने के क्रम में अपने अनुभव को साझा किया। मौके पर बुनियाद केंद्र के डीपीएम, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, साइकोलोजिस्ट शुभम कुमार आदि उपस्थित थे।