पूर्णिया: Bihar Election 2025 पूर्णिया पुलिस ने 11 नवंबर 2025 को भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर दोपहर करीब 3:15 बजे फर्जी मतदान के प्रयास में एक विधि-विरुद्ध बालक को पकड़ा, जो मोहम्मद मुन्सिर आलम के नाम से जारी आधार कार्ड और वोटर स्लिप के साथ वोट डालने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षा बलों ने तत्काल हस्तक्षेप कर दस्तावेज जब्त किए और बालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की, जो निर्वाचन आयोग के नियमों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे कृत्यों से बचें, क्योंकि पूर्णिया पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रख रही है और चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
TAGGED:Bihar Election 2025

