बांका

PURNIA/BANKA : श्रीराम सेवा संघ के महा सेवा शिविर में खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह ने किया रसोई भंडार गृह का वैदिक पूजन

PURNIA/BANKA : श्रावण मास की पावन बेला में शिवभक्ति और सेवा का अनूठा संगम उस समय देखने को मिला जब बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने देवासी बाबा धाम पथ स्थित श्रीराम सेवा संघ के महा सेवा शिविर में नवनिर्मित रसोई भंडार गृह का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन किया। इस अनुष्ठान में तिवारी बाबा जी महाराज अपने ब्राह्मण शिष्यों के साथ उपस्थित रहे और विधिवत पूजा सम्पन्न करवाई। पूजन स्थल की सांस्कृतिक शोभा बढ़ाने का कार्य प्रसिद्ध चित्रकार गुल्लू दा के शिष्यों ने किया, जिन्होंने स्थल को सुंदर रंगोलियों से सजाया। इसके साथ ही पारंपरिक मिट्टी का चूल्हा भी बनाया गया, जो भारतीय संस्कृति की जड़ से जुड़ी सेवा भावना का प्रतीक बना। मंत्री लेशी सिंह ने संघ की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि श्रावण मास में भक्तों की निःस्वार्थ सेवा ही सच्ची भक्ति है।

इससे पूर्व रात्रि प्रहर में लगभग 11:30 बजे श्रीराम सेवा संघ कार्यालय, रजनी चौक (पूर्णिया) से खाद्य सामग्री, सजावट और शिविर से संबंधित कई तरह के आवश्यक सामानों को एक ट्रक के माध्यम से कटोरिया देवासी स्थित शिविर के लिए रवाना किया गया। इस शुभ कार्य से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें राजेश मिश्रा, उनकी धर्मपत्नी पल्लवी मिश्रा, परिवार की महिला सदस्यगण और श्रीराम सेवा संघ के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में श्रद्धालुओं को भोजन, जल, विश्राम और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। उद्घाटन समारोह में संघ संयोजक राणा प्रताप सिंह, महिला अध्यक्ष पल्लवी मिश्रा, युवा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान हर-हर महादेव और जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष गूंजते रहे, जो वातावरण को भक्तिमय बनाते रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *