Better Health: पटना में राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान की राज्यस्तरीय योजना और समीक्षा बैठक सम्पन्न

पटना: Better Health पटना स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत राज्यस्तरीय योजना एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फ़ाइलेरिया की नई गाइडलाइन, एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम, एमएमडीपी तथा आईएचआईपी पोर्टल पर आंकड़ों की प्रविष्टि की विस्तार से समीक्षा की गई। अपर निदेशक एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. श्यामा राय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई।

कार्यशाला में राज्य स्वास्थ्य संस्थान की निदेशक डॉ. पूनम रमण, सभी जिलों के वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी, सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि तथा फ़ाइलेरिया कार्यालय के अधिकारी मौजूद थे। डॉ. पूनम रमण ने कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने की शुभकामनाएं दीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट एनटीडी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश पांडेय ने संशोधित फ़ाइलेरिया उन्मूलन गाइडलाइन, एमडीए, नाईट ब्लड सर्वे और टास के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने फरवरी 2026 में प्रस्तावित एमडीए अभियान के लिए रणनीति पर चर्चा करते हुए हर माह समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।

राज्य सलाहकार डॉ. अनुज सिंह रावत ने आगामी एमडीए अभियान के तहत रात्रि रक्त पट्ट संग्रहण की प्रक्रिया, जिम्मेदार जिलों और समयसीमा का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि बक्सर, भोजपुर, दरभंगा, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, नालन्दा, नवादा, पटना, रोहतास और समस्तीपुर को 31 अगस्त 2025 तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जबकि अन्य जिलों के लिए 15 अक्टूबर और 30 नवंबर 2025 की अंतिम तिथियां निर्धारित हैं। इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के विकास कुमार ने आईएचआईपी पोर्टल पर सभी प्रतिवेदन की रिपोर्टिंग पर विस्तार से चर्चा की।

पिरामल फाउंडेशन के कोर टीम सदस्य बिकास सिन्हा ने फ़ाइलेरिया उन्मूलन में फील्ड अनुभव और सामूहिक प्रयासों को साझा किया। कार्यक्रम निदेशक बासब रूज ने मरीजों को दिए जा रहे दिव्यांगता प्रमाणपत्र की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही, सिफ़ार के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक रणविजय कुमार ने अपने कार्य और मीडिया से जुड़ी रणनीतियों के साथ रोगी हितधारक मंच के कामों पर प्रकाश डाला। अंत में, डॉ. अनुज सिंह रावत ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और अन्य प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस बैठक के माध्यम से राज्य में फ़ाइलेरिया उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयासों को और गति मिलने की उम्मीद जताई गई है।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर