भागलपुर की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पूर्णिया की टीम को रौंदा, कप पर किया कब्जा

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना क्षेत्र के श्रीमाता गांव में आयोजित अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में भागलपुर की टीम ने पूर्णिया की टीम को रौंदते हुए, कप पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसका आयोजन श्रीश्री 108 मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब, श्रीमाता द्वारा किया गया था। यह टूर्नामेंट 26 जनवरी से ही शुरू था, जिसमें भागलपुर जिले के ढोलबज्जा की टीम एवं पूर्णिया जिले के श्रीमाता की टीम फाइनल में पहुंची थी। इसका उदघाटन पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने किया था। फाइनल मैच का शुभारंभ टॉस के साथ किया गया, जिसमें श्रीमाता की टीम के कैप्टन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित ऑवर में 92 रन बनाए तथा ढोलबज्जा की टीम को जीत के लिए 93 रन का लक्ष्य दिया। ढोलबज्जा की टीम ने चार विकेट गंवाकर, अपने लक्ष्य को पूरा किया तथा कप पर कब्जा जमा लिया।

विजेता टीम को बीईओ, पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार, शिक्षाविद नीतीन कुमार पंडित के द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षाविद नीतीन कुमार पंडित ने सभी खिलाडियों का हौशला बढाते हुए कहा कि खेल सिर्फ जीत के लिए नहीं खेला जाता है, बल्कि खेल से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं नैतिकता का भी विकास करता है। इसलिए पढाई के साथ-साथ खेलना भी बहुत जरूरी है।

इस टूर्नामेंट के आयोजन की अध्यक्षता शिक्षाविद नीतीन कुमार पंडित, सचिव रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा किया गया। जबकि टीम के कोच बीएसएफ के जवान सह ग्रामीण सुभाष कुमार यादव थे। एंपायर की भूमिका में अजीत कुमार, हिमांशु कुमार, प्रदुम्न कुमार, सरोज मंडल थे। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने सभी खिलाडियों का हौशला बढाने में काफी उत्साह दिखाया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon