पटना: Bihar Election 2025 बिहार की सियासत में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी पूरी तरह जोरों पर है, क्योंकि चुनाव आयोग ने इस बार के चुनाव की तारीखों की औपचारिक घोषणा कर दी है। चुनाव दो चरणों में होंगे — पहला चरण 6 नवंबर 2025 को और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को। राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें 38 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इस चुनाव में लगभग 7.42 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 14 लाख से अधिक युवा पहली बार वोट डालेंगे और लगभग 4 लाख वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष मतदान सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों को ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित करने का प्रयास किया है, ताकि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता आसानी से मतदान कर सकें। आयोग ने हाल ही में पूरे राज्य का दौरा कर सभी जिलों में सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और मतदाता सूची से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की है और यह स्पष्ट किया है कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद किसी नए नाम को जोड़ा नहीं जा सकेगा।
चरण 1 में कुल 121 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें प्रमुख विधानसभा क्षेत्र हैं: अलमनगर, बिहारिगंज, सिंहेश्वर , मदेपुरा, सोनबरसा , सहारसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वरस्थान , गौराबौराम, बेनीपुर, अलिनगर, दरभंगा, दरभंगा रूरल, हायाघट, बहादुरपुर, कीोटी, जाले, गैघाट, औरौई, मिनापुर, बोचहान , सकरा , कुरहनी, मुज़फ़्फरपुर, कांटी, बरुराज, पारू, सहेबगंज, बाईकुंथपुर, बड़ौली, गोपालगंज, कुचैकोटे, भोरे , महुआ, राजा पाकर , राघोपुर, महनार, पटेपुर , कल्याणपुर , वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहीउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसरा , हसनपुर, चेरिया-बरीअर्पुर, बछवारा, तेजघड़ा, मतिहानी, सहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बाकरी , अलाउली , खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सुर्यगढा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्तावान, बिहारशरीफ, राजगीर , इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरणौत, मोकामा, बरह, बख्तियारपुर, दिघा, बैंकिपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मानेर, फूलवारी , मसौढ़ी , पालिगंज, विक्रम, सन्देश, बरहरा, अरrah, अगीआन , तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, राजपुर।
चरण 2 में कुल 122 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें मुख्य विधानसभा क्षेत्र हैं: वाल्मीकिनगर, रामनगर , नर्कटियागंज, बगहा, लौरिया, नौटान, चंपतिया, बेत्तियाह, सिक्टा, रक्सौल, सुगौली, नर्कटिया, हर्सिधी , गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, शोहर, रिगा, बथनाहा , परिहार, सुरसंद, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुननीसैदपुर, बेलसंद, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबुबर्ही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर , झांझरपुर, फूलपरस, लौकाहा, निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणिगंज , छतापुर, नरपतगंज, रानीगंज , फारबिसगंज , अररिया, जोकिहाट, सिक्टी, बहादुरगंज, ठकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बैसी, कासबा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कड़वा, बलरामपुर, प्रणपुर, मणिहारी , बरारी, कोढ़ा , बिहार, गोपालपुर, पीरपैंती , कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धोरैया , बांका, कटोरिया , बेलहर, रामगढ़, मोहनिया , भभुआ, चैनपुर, चेनारी , सासाराम, कारगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, करकट, अरवल, कुर्थ, जहानाबाद, घोषी, मख़दुमपुर , गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा , औरंगाबाद, रफ़ीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज , बरछत्ती , बोधगया , गया टाउन, टिकरी, बेलगंज, आदि।
यह चुनाव कई मायनों में खास है क्योंकि छठ पर्व के तुरंत बाद सामान्य परिस्थितियों में होने वाला यह पहला चुनाव है और राजनीतिक दलों ने अधिक से अधिक मतदाता भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस समय मतदान की मांग की थी। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। राज्य में सत्ताधारी गठबंधन से लेकर विपक्षी महागठबंधन तक सभी दल अब अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं, और पूरी नजर इस बात पर है कि 6 और 11 नवंबर को बिहार में बदलाव की लहर आएगी या निरंतरता बनी रहेगी।

