Bihar Political : कन्हैया कुमार हिरासत में, पटना में पुलिस ने भांजी लाठियां

Bihar Political : बिहार की राजधानी पटना में आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कन्हैया और उनके समर्थकों के एक प्रदर्शन के बीच पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान कन्हैया कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया। यह घटना तब हुई जब उनकी यात्रा के समर्थकों ने गांधी मैदान के पास अवैध रूप से जमा होकर नारेबाजी शुरू की, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शनकारी बिहार में बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। स्थिति तब बिगड़ी जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। जवाब में पुलिस ने पहले पानी की बौछारें छोड़ीं और फिर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। कन्हैया को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ चल रही है।

कांग्रेस ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है और इसे नीतीश सरकार की “तानाशाही” करार दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन अवैध था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई जरूरी थी। यह घटना बिहार की सियासत में नया तनाव पैदा कर सकती है, क्योंकि कन्हैया की यात्रा पहले से ही चर्चा में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *