देश-विदेश

BIHAR POLITICS : फतुहा में बोले प्रशांत किशोर – अब बिहार में नेताओं का नहीं, जनता का राज चाहिए, मोदी वोट मांगने आएं तो भी मत दीजिए

BIHAR POLITICS : पटना जिले के फतुहा प्रखंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने हजारों लोगों की उपस्थिति में बिहार की राजनीति में पूर्ण परिवर्तन की हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार की जनता अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए वोट दे, ना कि नेताओं के चेहरे या जाति-धर्म के नाम पर। उन्होंने कहा कि बिहार में अब लालू, नीतीश और मोदी का नहीं, बल्कि जनता का राज होना चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के हर पुरुष और महिला को ₹2000 की मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद सिवान और अन्य जिलों के नौजवानों को रोजगार के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर दिल्ली, पंजाब या गुजरात नहीं जाना पड़ेगा। प्रशांत किशोर ने सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को लेकर भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं होता, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की फीस सरकार देगी ताकि गरीब के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ सकें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि जब वोट बिहार से मिलते हैं, तो फैक्ट्री गुजरात में क्यों लगती है? क्या बिहार के युवाओं को हमेशा मजदूरी करने ही जाना पड़ेगा? उन्होंने लोगों से अपील की कि जो नेता उन्हें और उनके बच्चों को लूटते हैं, उन्हें वोट न दें। सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने जब पूछा कि क्या नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, तो जनसमूह ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा – नहीं। इस पर पीके ने कहा कि इस बार अगर प्रधानमंत्री मोदी भी नीतीश कुमार के लिए वोट मांगने आएं, तो भी उन्हें वोट मत दीजिए। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई नेताओं से नहीं, व्यवस्था से है। अगली बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को देखकर दीजिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *