पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: क्षेत्र के बिरौली बाजार मंगल चौक पर पहलीबार शहरों की तरह हेल्थ केयर खुलने से पूरे क्षेत्र में खुशियां व्यापत हो गयी है। इसका विधिवत उदधाटन जिप सदस्य प्रतिमा सिंह ने किया तथा काफी खुशियां व्यक्त की। उदघाटन करते हुए जिप सदस्य सह विधायक शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह ने खुशियां व्यक्त करते हुए कहा कि अब गांव भी शहर से कम नहीं रह गया है। गांव के लोग भी अब डॉक्टर बनकर शहरों में जाने की बजाय, गांव के लोगों की सेवा में लग गए हैं, इससे बडी बात और क्या हो सकती है।
आज इस बिरौली हेल्थ केयर का उदधाटन इसी बात का सबूत है। आझोकोपा गांव के डॉ शैलेंद्र कुमार शहर की चकाचौंध से बेहतर गांव की माटी को ही अपनी सेवा देने के लिए चुना और आज वे अपना कर्त्तब्य निभा रहे हैं। इसके लिए इनकी जितनी सराहना की जाए कम होगा । वास्तव में ये सच्चे समाज सेवक हैं। इस हेल्थ केयर में सबके लिए बीस से तीस प्रतिशत तक दवाओं की छूट, इस ग्रामीण क्षेत्र के लिए बहुत बडी बात है।
उन्होंने कहा कि ऐसे नौजवान भाई इस तरह से समाज सेवा के लिए समर्पित हो जाएं, तो क्षेत्र का कल्याण स्वतः हो जाएगा। मौके पर डॉ शैलेंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यहां के लोगों का प्यार का प्रतिफल है कि वे इसके लायक बन पाए हैं। इस अवसर पर मुकेश प्रसाद, रूपेश अग्रवाल सहित सैकडो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

