पूर्णियाँ, आनंद यादुका: विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र जोड़ो पर बना हुआ है । धमदाहा एसडीएम अनुपम के निर्देश पर सभी प्रखंडों में बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगे हुए हैं । सोमवार को धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर बलुआ पंचायत के सोरकाही में बीएलओ नंदलाल रजक, सहायक ब्रिज किशोर कुमार, वार्ड सदस्य रंभा कुमारी एवं सहायक रंजीत कुमार के द्वारा वार्ड नंबर दो में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम किया गया ।
इस दौरान मतदाताओं ने बीएलओ को अपने मतदाता सूची से संबंधित दस्तावेज देने का काम किया । मतदाताओं ने बीएलओ एवं कर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने मतदाता सूची से संबंधित दस्तावेज देने का काम किया । वहीं इस सम्बंध में एसडीएम अनुपम ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बीएलओ एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा और लापरवाही बरतनेवाले में बिरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा ।