PURNIA NEWS,विमल किशोर : अमौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत झौवारी पंचागत के मध्य विद्यालय मिरजापूर खमेला मतदान केन्द्र सं0 159 में एक 50 वर्षीय अज्ञात विक्षिप्त महिला – की शव बरामद हुई है । घटना की सूचना पर अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई विरेन्द्र कुमार सिंह महिला पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुचकर अज्ञात विक्षिप्त महिला का शव पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह विक्षिप्त महिला गांव में दो तीन साल से भटक रही थी । गांव में मांग चांग कर खाती थी। यह महिला ज्यादातर मध्य विद्यालय मिरजापूर खमेला में स्कूल में बचे खुचे एमडीएम भोजन खाकर स्कूल के बरामदे में पड़ी रहती थी ।
आस पास के दुकानदारों द्वारा विस्कुट आदि खाने को दिया जाता तो कुछ खाती कुछ कुत्ते को दे देती थी। मंगलवार की सुबह वह स्थानीय दुकानों से मांग चाय पीकर स्कूल बरामदे में आकर सो गई थी। स्कूल में रसोइया द्वारा मतदान कर्मियों के लिए जब खाना बनाया और मतदान कर्मियों के खाने के बाद बचे खाना लेकर रसोईया जब उक्त विक्षिप्त महिला को देने गई और आवाज लगाई तो वह नहीं उठी । हिलाने पर भी जब वह नहीं उठी तो रसोइया ने आस पास के लोगों बुलाया और बताया कि यह पगली को खाना देने आई थी पर यह उठ नहीं रहीं है । ग्रामीणों गौर देखा तो उसकी सांस नहीं चल रही थी और मरी पड़ी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त विक्षिप्त अज्ञात महिला की शिनाखता नहीं हो पायी है। शव को पोस्ट मार्टम में भेज दिया गया है। इस सम्बंध में अमौर थाना में युड़ी का मामला दर्ज किया जा रहा है।

