धमदाहा में भाईचारा सम्मेलन: लेशी सिंह ने अल्पसंख्यकों को विकास व सम्मान का भरोसा दिलाया
पूर्णिया: धमदाहा प्रखंड के बखरीकोल गांव में आयोजित भाईचारा सम्मेलन में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने साम्प्रदायिक सौहार्द और सर्वांगीण विकास को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन पारदर्शी रहा है और उन्होंने हमेशा हिन्दू-मुस्लिम सभी समुदायों को समान मानकर सेवा की है। मंत्री ने अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में सड़कों, पुलों, बिजली और मदरसों के सुदृढ़ीकरण जैसे कार्यों को गिनाते हुए बताया कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जाति-धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत और तरक्की के नाम पर उनका साथ दें।
कार्यक्रम में महिलाओं को विशेष संबोधन में उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि वे अपनी बहनों-बेटियों की सेवा करें, लेकिन महिलाओं की एकजुटता ऐसे नापाक इरादों को नाकाम करेगी। इस अवसर पर मंत्री लेशी सिंह की मौजूदगी में पूर्व मुखिया अजमल हुसैन, जियाउर रहमान, मो. अखलाक, अब्दुल वहाब और अलीम उर्फ अल्लों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की, जिनका मंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।