पटना: नवरात्रि की महाअष्टमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के अगमकुआँ स्थित शीतला माता मंदिर, पटना सिटी के बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी मंदिर, मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी तथा श्री दलहट्टा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माता दुर्गा से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि और निरंतर प्रगति की कामना करते हुए कहा कि नवरात्रि का यह पर्व सामाजिक सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है।

