खगड़िया: Latest Khagaria News खगड़िया प्रखंड अंतर्गत कठौरा ब्रांच के वरिष्ठ और समर्पित नेता कामरेड लालबहादुर दास उर्फ लालो दा के निधन से सीपीआईएम और सामाजिक संघर्षों को गहरा धक्का लगा है। बीते कल सुबह उनके निधन की खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन की व्यस्तता के बावजूद भी खगड़िया जिला कार्यालय पर झंडा झुकाकर शोक व्यक्त किया गया और तत्पश्चात पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय कुमार, राज्य कमिटी सदस्य देवेन्द्र चौरसिया, जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद, जिला सचिवमंडल सदस्य रामविनय सिंह, डीसीएम श्रवण साह सहित दर्जनों साथियों ने तेतारावाद चंदपुरा स्थित उनके निवास पहुंचकर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
कामरेड लालो दा बेहद गरीब महादलित परिवार से आते थे, लेकिन छात्र जीवन में ही उन्होंने पार्टी से जुड़कर आजीवन जनसंघर्षों के प्रति खुद को समर्पित कर दिया। उनका जीवन सामाजिक न्याय और वर्ग संघर्ष के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। सभी साथियों ने उनके पार्थिव शरीर पर लाल झंडा अर्पित करते हुए गगनभेदी नारों के साथ अंतिम विदाई दी। सीपीआईएम खगड़िया जिला कमिटी ने कहा कि लालो दा का जाना न केवल पार्टी और उनके परिवार की क्षति है, बल्कि समाज के सबसे निचले तबके के संघर्षों की आवाज को भी एक गहरी चोट पहुंची है। पार्टी उन्हें अंतिम लाल सलाम अर्पित करते हुए उनके विचारों और संघर्षों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेती है।

