Purnia News
पूर्णिया

कलाभवन में कलाकार पर जानलेवा हमला, मयंक रॉनी ने मीडिया से लगाई न्याय की गुहार

पूर्णिया: थिएटर कलाकार और अभिनेता मुन्ना कुमार रजक उर्फ मयंक रॉनी, जो इन दिनों पूर्णिया स्थित कलाभवन में आयोजित नाट्य कार्यशाला में भाग ले रहे हैं, पर 20 जून की शाम को जानलेवा हमला किया गया। मुंबई में अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय रजक वर्तमान में अपने गृह नगर पूर्णिया में हैं। पीड़ित के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे कार्यशाला के बाद अभ्यास के दौरान 8-10 अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और पहचान की पुष्टि होते ही लोहा व लकड़ी जैसे हथियारों से हमला कर दिया। मयंक रॉनी के कंधे और पैरों पर गंभीर वार किए गए। शोर मचाने पर साथी कलाकारों और स्थानीय लोगों के जुटने से हमलावर मौके से भाग निकले।

घायल अवस्था में उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।  मयंक रॉनी ने प्रेस और मीडिया से अपील करते हुए कहा, “यह सिर्फ मेरे साथ नहीं, कला और कलाकारों की गरिमा पर हमला है। मैं चाहता हूं कि इस घटना को प्रमुखता दी जाए ताकि कलाकारों की सुरक्षा को लेकर समाज में संवेदनशीलता बढ़े और ऐसे हमले दोबारा न हों।” उन्होंने स्थानीय प्रशासन से हमलावरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह घटना कलाभवन जैसे सांस्कृतिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *