पूर्णिया, आनंद यादुका: Purnia Breaking भवानीपुर के चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार पूर्व मंत्री बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि राजा कुमार पुलिस की गिरफ्तारी के भय से पूर्णियाँ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। राजा कुमार उर्फ राजकुमार गोपाल यादुका हत्याकांड में रुपया लेकर शूटर हाइयर करने का मुख्य आरोपी है और वह गोपाल यादुका हत्याकांड में नाम आने के बाद से फरार बना हुआ था। बताना मुनासिब होगा कि भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की बीते बर्ष दो जून को उसके घर मे घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।
काफी चर्चित गोपाल यादुका हत्याकांड में संजय भगत, विशाल राय, ब्रजेश कुमार एवं विकास कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद पुलिस के बढ़ते दवाब को देखते हुए पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पूर्व प्रमुख बाहुबली अवधेश मंडल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बावजूद गोपाल यादुका हत्याकांड में शूटर हाइयर करने का आरोपी राजा कुमार उर्फ राजकुमार फरार बना हुआ था। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस के बढ़ते दवाब को देखते हुए राजा कुमार उर्फ राजकुमार ने पूर्णियाँ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
आखिर और तीन लोग हैं कौन ??
पूर्णियाँ पुलिस ने इस घटना में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल उसके पुत्र राजकुमार राज उर्फ राजा कुमार सहित कुल नौ लोगों की संलिप्तता बताई थी। जिसमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अवधेश मंडल एवं राजा ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। परन्तु इस घटना में शामिल तीन अन्य लोग कौन हैं, यह भी अभी तक पहेली बना हुआ है। पुलिस उक्त तीनों को अभी तक ना तो गिरफ्तार कर पाया है और ना ही उक्त तीनों का नाम ही सर्वजनिक कर रहा है।
Leave a Reply