Purnia News
पूर्णिया

सभी प्रकार के शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण जल्द करें विभाग: पवन कुमार जायसवाल

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष सह बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को आश्वासन देकर समय पर स्थानांतरण नहीं किए जाने से अंतर जिला के महिला पुरुष तथा से जिला के अधिक दूरी पर पदस्थापित शिक्षक मानसिक तनाव से ग्रसित हो गए हैं। विभाग द्वारा सभी प्रकार के शिक्षकों से दूरी के आधार पर आवेदन लेकर तथा स्थानांतरण तिथि निर्धारित कर खुश कर दिया था साथ ही सभी शिक्षक मानसिक रूप से स्थानांतरण के लिए तैयार थे।

स्थानांतरण का तिथि आने पर विभाग द्वारा अचानक अनसुलझी पत्र जारी कर दी जाती है कि एक ही प्रकार के शिक्षक दो या दो से अधिकतम 10 शिक्षकों का अपना समूह बनाकर अपने बीच विद्यालय में परस्पर स्थानांतरण कर सकेंगे। जो किसी भी प्रकार से उचित प्रतीत नहीं होता है। स्थानांतरण से संबंधित विभाग द्वारा तैयार सूची अंतर जिला महिला पुरुष तथा से जिला के शिक्षकों का यथाशीघ्र जारी किया गया शिक्षकों का ग्रुप बनाकर परस्पर विषय बार हस्तांतरण का बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ घोर विरोध करता है। विभाग द्वारा स्थानांतरण में चूक हुई है।

इसका त्रुटि सुधार करते हुए शेष बचे शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाए। स्थानांतरण में विलंब की स्थिति में यदि मानसिक रूप से प्रताड़ित शिक्षक कुछ अनहोनी घटना को अंजाम देता है। तो इसके लिए शिक्षा विभाग उत्तरदाई होगा। साथ ही यदि सभी प्रकार के शिक्षकों का शिक्षा विभाग विभागीय स्तर से यथाशीघ्र ऐच्छिक स्थानांतरण नहीं करता है। तो बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ अपने शिक्षक बंधुओं के हक अधिकार के लिए आंदोलन करने के लिए विवश होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *