उप विकास आयुक्त ने बैसा व अमौर प्रखंड में विकास योजनाओं का किया गहन निरीक्षण, गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया जोर

अंग इंडिया संवाददाता  : पूर्णिया। उप विकास आयुक्त पूर्णिया श्री अंजनि कुमार (बि॰प्र॰से॰) द्वारा गुरुवार को प्रखंड बैसा अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक एवं निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस दौरान मनरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा प्रतीक्षा सूची सत्यापन कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बैसा उपस्थित रहे। उप विकास आयुक्त ने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से निष्पादित करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के उपरांत पंचायत समिति मद से निर्माणाधीन मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया गया, जहां भवन निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण कर उसे क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रखंड परिसर में निर्माणाधीन जीविका भवन का भी निरीक्षण किया गया। भवन का प्लास्टर कार्य पूर्ण पाया गया, जिस पर नियमित पानी का छिड़काव एवं पुट्टी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि प्रखंड भवन निर्माण स्वीकृत है, जिस पर उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, पूर्णिया को नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड परिसर स्थित आपदा भवन जर्जर अवस्था में पाया गया, जिसकी मरम्मत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर में नियमित साफ-सफाई एवं जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।

इसके पश्चात ग्राम पंचायत शिसाबाड़ी में निर्मित वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (WPU) का निरीक्षण किया गया, जो अक्रियाशील पाई गई। इस पर सभी WPU को पूर्ण रूप से क्रियाशील करने तथा पंचायतों में नियमित कचरा उठाव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही शिसाबाड़ी पंचायत में मनरेगा मद से किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य का भी निरीक्षण कर सतत देख-रेख के निर्देश दिए गए।

उप विकास आयुक्त द्वारा मालोपड़ा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुक श्रीमती रेशमी देवी के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया गया तथा निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त पंचायत समिति मद से निर्मित कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य एवं मनरेगा वृक्षारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया गया।

रायबेर पंचायत में जिला परिषद मद से निर्माणाधीन कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य का निरीक्षण करते हुए गेट स्थापना एवं सेकेंड कोट कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया।

अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड अमौर में मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें सभी कर्मियों को प्रत्येक मद में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने एवं e-KYC कार्य शत-प्रतिशत शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon