PURNEA NEWS ; जिला उपभोक्ता फोरम का पटना से आई चार सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण

PURNEA NEWS, विधि संवाददाता: पूर्णिया स्थित जिला उपभोक्ता फोरम का निरीक्षण बुधवार को पटना से आई हुई टीम ने किया। इस टीम में कुल चार सदस्य थे। जिसमें बिहार राज्य उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग सदस्य रामप्रवेश दास भी थे। उन लोगों ने आयोग के न्यायिक कार्य एवं यहां के केस रिकॉर्ड का अवलोकन किया। यहां के व्यवस्था के बारे में भी खोज-खबर ली। जिससे सभी सदस्य काफी संतुष्ट हुए। अपनी बात रखते हुए आयोग के मेडिएसन सेल के प्रधान युगल किशोर महतो ने कहा कि उपभोक्ता फोरम में एक मेडिएसन सेंटर का समुचित वह सभी सुविधाओं से लैस स्थान भी होना चाहिए, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जाता है। आयोग की कार्यवाही में या समझौता केंद्र में भाग लेने वाले अधिवक्ताओं व पक्षकारों के बैठने का समुचित स्थान होना आवश्यक है। शौचालय वगैरा की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इस मोके पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष शशि भूषण नीरज, सदस्य नीरज कुमार सिंह और उनके कर्मी रीना कुमारी, अखिलेश कुमार, रवि कुमार, रीता कुमारी वगैरह भी मौजूद रहे और निरीक्षण के दौरान सहयोग किया। यहां के संबंध में कही गई सारी सुधारात्मक बातों को टीम के सदस्यों ने न केवल गंभीरता से सुना बल्कि नोट भी किया और यथासंभव सुधार का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *