“कटिहार सड़क हादसे पर जिला महासचिव प्रियम सांडिल्य ने जताया गहरा शोक, कहा — यह समाज की साझा पीड़ा है”
पूर्णिया: कटिहार जिले के चांदपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। इस हादसे में मृतक पूर्णिया जिले के बी. कोठी प्रखंड अंतर्गत दिबरा बाजार के निवासी थे, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा मातम छा गया है। इस हृदय विदारक घटना पर जिला महासचिव सह प्रखंड प्रभारी प्रियम सांडिल्य ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह खबर उन्हें भीतर तक झकझोर गई है।
उन्होंने कहा कि इस हादसे ने कई परिवारों से उनकी खुशियाँ छीन लीं, कई घरों के चिराग बुझा दिए और अनेक बहनों की मांग का सिंदूर मिटा दिया। यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि पूरे समाज की साझा पीड़ा है, जिसे हम सब गहराई से महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।