SAHARSA NEWS/अस्पताल में हेल्थ मैनेजर ने कालाजार नियंत्रण प्रथम चक्र का हरी झंडी दिखा उद्घाटन किया

SAHARSA NEWS/अजय कुमार : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनमा इटहरी एवं कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सौर बाजार में कालाजार नियंत्रण हेतु IRS प्रथम चक्र का उद्धघाटन मोहम्मद महबूब आलम प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिसमें बनमा ईटहरी शिविर प्रभारी माधव कुमार एवं सौर बाजार शिविर प्रभारी रोहित कुमार उपस्थित थे।इस प्रोग्राम में सुपरवाइजर एवं फील्ड वर्कर मौजूद थे। बनमा ईटहरी में तीन टीम और सौर बाज़ार में दो टीम काम कर रही है। सभी टीम घर घर जाकर छिड़काव का काम करेगी। यह प्रोग्राम साठ दिनों तक चलेगा। हर गांव में जाकर काम करेगी। इससे कालाजार पर नियंत्रण किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *