PURNEA NEWS/पूर्णिया, वि० सं०, अरुण सिंह : 31 जनवरी 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया की सचिव पल्लवी आनंद ने केंद्रीय कारा पूर्णिया का मासिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने काराधीन बंदियों के रहने, खाने, पेय जल, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं का गहन जायजा लिया।
केंद्रीय कारा के अस्पताल में ईलाजरत बंदियों से मिलकर उन्होंने उनका हाल-चाल भी पूछा। इस मौके पर कारा चिकित्सक डॉ. राज आर्यन भी अस्पताल में मौजूद थे। पल्लवी आनंद ने बंदियों को यह जानकारी दी कि यदि किसी बंदी को वाद में अधिवक्ता की आवश्यकता हो, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उन्हें नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
साथ ही, बंदियों को क्रिमिनल अपील के नए प्रारूप के बारे में भी जानकारी दी गई। सचिव ने कारा में बंदियों को उनके अधिकारों और कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से बताया और इस संबंध में आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
Leave a Reply